PM Gramin Sadak Yojana: हमारे देश में ज्यादातर जनसंख्या गांव में रहती है और गांव की व्यवस्था और सुविधा को सुधारने की प्रयास गवर्नमेंट हर वक्त करती रहती है। वह गांव की समस्या को सुधारने के लिए हर रोज कोई ना कोई स्कीम लाती रहती है।
इसी के कड़ी में भारत सरकार ने एक योजना की शुरुआत की थी जिसका नाम था प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का इसका मुख्य उद्देश्य था भारत के गांव की सड़कों को पक्की बनाना और उन्हें बेहतर और सुचारू रूप से चलाना। इस योजना की शुरुआत सन 2000 में की गई थी।
अब हर गांव की सड़क होंगी पक्की
इस योजना के साथ के तहत हर गांव की सड़कों को पक्का बनाया जाएगा और जिन गांवों में पहले से ही सड़के बनी है उन्हें मरम्मत करके बेहतर और विकसित किया जाएगा। इस योजना से गांव की सड़कों को बेहतर रूप मिलेगा और गांव के लोग भी शहरों से जुड़ सकेंगे जिससे वह भी अपने गांव से शहर किसी भी काम के लिए आसानी से जा सकेंगे और अपनी जिंदगी को शहर से आसानी से जोड़ सकेंगे।इस योजना का मुख्य उद्देश्य गांव को बेहतर और खूबसूरत बनाना है। जिससे शहर और गांव और देश सबका विकास बराबर हो सके।
PM Gramin Sadak Yojana में तैयार किया जाएगा पूरा प्लान
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का प्लानिंग हर गांव ब्लॉक स्टेट के अधिकारी करेंगे वह इस बात की पुष्टि और जानकारी करेंगे कि अपने गांव और ब्लॉक की कौन सी सड़क कच्ची है और किसके मरम्मत करना है। और किस सड़क को शहरों से जोड़ना है और कौन सी सड़क अभी तक निर्माणअधीन है यह सब की प्लानिंग गांव के छोटे लेवल से लेकर स्टेट लेवल तक के अधिकारियों के हाथों में सौंप जाएगी।
और सभी लोग मिलजुल कर इस योजना का क्रियान्वयन करेंगे और इस योजना को सुचारू रूप से चलाएंगे और इसको अंतिम रूप देंगे।
PM Gramin Sadak Yojana यह रहेगा एनुअल एक्शन प्लान
- सबसे पहले डिस्ट्रिक्ट पंचायत हर साल सड़क बनने की सूची बनाई बनाएगा।
- सीएनपीएल के तहत नई कनेक्टिविटी लिंक चयनित होंगी।
- नए रूट की पहचान की जाएगी जिसमें रोड लिंक बनेंगे।
- पी आई सी रजिस्टर के माध्यम से pavement कंडीशन के बारे में जानकारी ली जाएगी।
- इसके बाद होने वाले खर्च को निर्धारित किया जाएगा।
- अब इस रिपोर्ट को संबंधित विभाग में भेज दिया जाएगा ताकि फंड मिल सके।
- क्लियरन्स मिलने क़े बाद project proposal राज्य सरकार को भेजा जाएगा।
- राज्य सरकार दद्वारा राशी आवंटित होंगी।
- यह पूरी प्रक्रिया होने के बाद execution committee के जरिये tender मांगे जायेंगे।
- Tender स्वीकार होने के 15 दिन के बाद काम चालू होगा।
- 9 महीने के अंदर रोड बनाई जायेगी।
- पहाड़ी इलाकों में 18 से 24 महीने का समय लगता है।
PM Mahila Utthan Yojana: सरकार महिलाओं को दे रही है ₹50000 की धनराशि
PM Gramin Sadak Yojana में इस प्रकार करें आवेदन
- इस योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
- इस वेबसाइट पर आपको एक होम पेज दिखेगा जहां पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अप्लाई now का ऑप्शन होगा।
- इस पर आपको क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा।
- इस फॉर्म में आपको अपने गांव की सारी जानकारी देनी पड़ेगी कि किस सड़क को आप बनवाना चाहते हैं कौन सी सड़क कितने दिन से मरम्मत नहीं हुई है और क्या समस्याएं हैं।
- इस सारी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट कर देना होगा।
- इसके बाद आपके नजदीकी अधिकारियों द्वारा उसे सड़क का निरीक्षण किया जाएगा अगर आपकी जानकारी सही होगी तो उसे सड़क को बनाने की मंजूरी मिल जाएगी।